स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों (महिल और पुरुष) पर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर उत्तर कुंजी की घोषणा की गई। सभी उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी मंगलवार को वेबसाइट पर जारी की गई। ध्यान रहे यह उत्तर कुंजी वेबसाइट पर सिर्फ 22 दिसंबर शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद उम्मीदवार उत्तर कुंजी चेक नहीं कर सकेंगे। सभी उम्मीदवार 100 रुपये प्रति उत्तर/प्रश्न का शुल्क देकर उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा 5 से 8 दिसंबर, 2017 को हुई थी।
उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट्स की घोषणा का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतीजों की घोषणा जनवरी 2018 में हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वे नियमित रूप से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। गौरतलब है कुल 4772 कॉन्स्टेबल पदों (महिल और पुरुष) पर भर्ती होनी है। इनमें से 3151 पुरुष कॉन्स्टेबल और 1571 महिला कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। लगभग 1,55,435 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 1,44,814 उम्मीदवार 5 दिसंबर की परीक्षा में बैठे थे।
ऐसे चेक करें Delhi Police Constable Answer Key 2017:
Step 1: वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ‘कॉन्स्टेबल(एक्जिक्यूटिव) – मेल एंड फीमेल दिल्ली पुलिस – 2016′ Tentative Answer Keys लिंक पर क्लिक करें
Step 3: पीडीएफ फाइल में दिए गए दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
Step 4: अपनी डीटेल्स देकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: उत्तर कुंजी खुल जाएगी