OFFS Bihar 11th Admission: बिहार बोर्ड 11वीं क्लास में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 24 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 के लिए इंटर के नामांकन शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब जो भी छात्र एडमिशन करवाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, जो भी छात्र बिहार के किसी भी स्कूल या कॉलेज में ऑर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर में एडमिशन चाहते हैं, वे 24 अप्रैल यानी कल से आवेदन दे सकेंगे। बिहार बोर्ड 24 अप्रैल को इंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी की प्रोविजनल आसंर की जारी, आपत्ति दर्ज कराने के लिए मिला बस एक दिन
3 मई तक ही कर सकते हैं आवेदन
इंटर के लिए एडमिशन की रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से तीन मई के बीच ही होगा। सीबीएसई और आईसीएसई के दसवी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र फार्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन की लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क में हुई बढ़ोतरी
इंटर के लिए आवेदन करने की आवेदन फीस बढ़ा दी गई है। पहले यह फीस 300 रुपये थी लेकिन अब बढ़ाकर 350 रुपये कर दी गई है। अगर पैसे नहीं जमा किए गए तो फिर आवेदन स्वीकृत ही नहीं होंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले इंटरमीडियट और मेट्रिक के नतीजे जारी कर दिए थे।
कैसे मिलेंगे छात्रों को कॉलेज
बिहार बोर्ड के मुताबिक छात्रों क आवेदन के बाद उनका चयन प्राप्त अंक और आरक्षण कोटे और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इसके आधार पर ही उन्हें स्कूल और कॉलेज भी आवंटित किए जाएंगे। आवंटन के लिए तीन लिस्ट जारी की जाएंगे। ऐसे में जिनका नाम तीनों में नहीं होगा, वे स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
छात्र वसुधा केंद्र, जिला प्रबंधन सह परामर्श केंद्र, साइबर कैफे, लैपटॉप से खुद भी आवेदन कर सकते हैं।