Odisha 10th Result 2025 Declared at bseodisha.nic.in: ओडिशा में इस साल 10वीं मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और bseodisha.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। हालांकि अभी इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने का समय शाम 6 बजे का है।
इस साल का पासिंग प्रतिशत
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा कर दी है। बीएसई ओडिशा 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो गया है। इस साल पास प्रतिशत 94.93 फीसदी रहा जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 2 फीसदी कम है। 2024 में कुल 96.07 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 510789 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 502470 उपस्थित हुए और 4,84,863 पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स के लिए 6 बजे एक्टिव होगा लिंक
बता दें कि स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का लिंक 6 बजे एक्टिव होगा। 6 बजे से स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। हो सकता है शुरुआत में वेबसाइट पर हैवी लोड हो जिस वजह से वेबसाइट ओपन न हो। ऐसे में स्टूडेंट्स SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके से इस तरह चेक करें रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल से SMS बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा OR10 < Roll No > और इसे 5676750 पर भेज देना है। बाद में रिजल्ट उसी नंबर पर भेज दिया जाएगा।