जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू गई है। इसमें आवेदन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
JNVST Class 9, 11, Lateral Entry Selection Test Admission 2025: रजिस्ट्रेशन की तिथियां
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए 3 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 है। छात्रों को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निकलने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
JNVST Class 9, 11, Lateral Entry Selection Test Admission 2025: कब आयोजित होगी परीक्षा ?
कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन 8 फरवरी 2025 को एक शिफ्ट में किया जाएगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
JNVST Class 9, 11, Lateral Entry Selection Test Admission 2025: आवेदन करने के लिए जरूरी डिटेल और दस्तावेजों की लिस्ट
— उम्मीदवार के हस्ताक्षर
— माता-पिता के हस्ताक्षर
— उम्मीदवार की तस्वीर
— पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
— सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
— माता-पिता और उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित और प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
JNVST Class 9, 11, Lateral Entry Selection Test Admission 2025: आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर आवेदन लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: खुद को पंजीकृत करने और आवश्यक जानकारी भरने के लिए क्लिक करें।
स्टेप 4: संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: एक बार हो जाने के बाद, विवरणों को क्रॉस-चेक करें और JNVST कक्षा 9, 11 आवेदन पत्र जमा करें।
स्टेप 6: फॉर्म की कॉपी को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
JNVST Class 9, 11, Lateral Entry Selection Test Admission 2025: एग्जाम पैटर्न
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी, जिसमें दिव्यांग छात्रों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कक्षा 9 की परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें अंग्रेजी से 15, हिंदी से 15, गणित से 35 और सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न होंगे। इसी तरह कक्षा 11वीं की परीक्षा प्रश्नों का पैटर्न यही रहेगा लेकिन प्रत्येक विषय से प्रश्नों की संख्या 20 होगी, जिसमें मेंटल एबिलिटी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित है।