NVS Non Teaching Recruitment 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो जल्द ही आपकी तलाश खत्म हो सकती है क्योंकि नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने रिक्रूटमेंट ड्राइव 2024 शुरू की है, जिसमें समिति ने नॉन टीचिंग पदों पर अलग अलग विभागों में बंपर भर्ती निकाली है। यहां आप जान लीजिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के ऑफिशियल लिंक से लेकर भर्ती के लिए जारी की गई पोस्ट की कंप्लीट डिटेल।

NVS Non Teaching Recruitment 2024: किन पदों पर जारी हुई हैं भर्तियां ?

नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से RECRUITMENT DRIVE 2024 के तहत महिला स्टाफ नर्स (Female Staff Nurse), जूनियर सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant), इलेक्ट्रीशियन (Electrician), प्लंबर (Plumber), मेस हेल्पर (Mess Helper), मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (Multi Tasking Staff (MTS)) आदि को शामिल किया गया है।

पद का नामपदों की संख्या
फीमेल स्टाफ नर्स 121
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी 05
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी 12
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी 04
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी 01
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 23
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी 02
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी 78
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 21
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 360
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 128
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 161
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 442
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 19
NVS Recruitment DRIVE 2024

NVS Non Teaching Recruitment 2024: कितने पदों पर और कहां होंगी भर्तियां जारी की हैं और उम्मीदवारों की इनिशियल पोस्टिंग भारत में कहीं भी की जा सकती है। इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को navodaya.gov.in पर जाना होगा।

एनवीएस पदपात्रता एनवीएस वेतन (प्रति माह)
फीमेल स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग लेवल-7 पे स्केल (44,900 से 1,42,400 रुपये बेसिक)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी ग्रेजुएट लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी बीकॉम लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी मास्टर डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी लॉ की डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 12वीं पास लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी बीसीए/ बीएससी सीएस/ आईटी लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 10वीं पास, ITI लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 10वीं और डिप्लोमा/ 12वीं साइंस लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
NVS Recruitment DRIVE 2024 for 1377 Non Teaching Post

NVS Non Teaching Recruitment 2024: क्या है भर्ती प्रक्रिया ?

नवोदय में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर जारी की गई भर्तियों में सही उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले एक प्रतियोगी परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों का पद के अनुसार इंटरव्यू और स्किल टेस्ट लिया जाएगा।

NVS Non Teaching Recruitment 2024: एनवीएस नॉन टीचिंग पदों पर कैसे करें अप्लाई ?

एनवीएस नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्तियों में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियों के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक