UGC NET 2018 December Application Form, Registration Form: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर (रविवार) है। इस साल यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवा रही है। इस परीक्षा में शाामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नेट परीक्षा के लिए आवेदन 1 सितंबर से ही शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया। एनटीए दिसंबर 2018 में इस परीक्षा का आयोजन करेगी। वहीं, विज्ञान विषयों के लिए सीएसआईआर द्वारा परीक्षा का अायोजन किया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र 19 नवंबर से डाउनलोड होंगे। 84 विषयों के लिए 91 शहरों में परीक्षा का आयोजन 09 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच विभिन्न सेंटरों पर किया जाएगा। वहीं, परीक्षा परिणाम जनवरी 2019 में जारी किया जाएगा।
सीबीएसई नेट जुलाई 2018 में अपनाए गए नियमों के अनुसार, इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। इससे पहले तीन पेपर होते थे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहले पेपर 1 में 50 सवालों के जवाब देने होंगे। इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं, पेपर 2 में 100 सवालों के जवाब देने होंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
बता दें कि जुलाई 2018 में आयोजित सीबीएसई नेट परीक्षा का रिजल्ट मात्र एक महीने बाद की जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा के लिए 11,48,235 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 8,59,498 अभ्यर्थी दाेनों पेपर की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 55,872 अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई हुए तथा 3,929 अभ्यर्थी जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई हुए। गौर हो कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, शरीरिक अक्षमता वाले व्यक्तियों और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत की छूट है। वहीं, जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है।