राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि कि एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है। दरअसल, एनटीए ने घोषणा की है कि जो स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने से चूक गए थे उन्हें फिर से आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। एनटीए ने नीट यूजी 2024 के लिए फिर से ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को दो दिन के लिए खोलने का ऐलान किया है। 9 अप्रैल से ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो खुलेगी जो कि 10 अप्रैल को बंद होगी। जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म सबमिट नहीं किया था वह neet.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
5 मई को आयोजित होगी परीक्षा
एनटीए के नोटिस के अनुसार, एप्लीकेशन विंडो 9 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल को रात 10 बजकर 50 मिनट तक ओपन रहेगी। वहीं आवेदन का शुल्म 10 अप्रैल को 11 बजकर 50 मिनट तक जमा किया जा सकेगा। बता दें कि नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन पूरे देश में होगा जबकि विदेश में 14 शहरों में यह परीक्षा आयोजित होगी।
कैसे करें अप्लाई?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। उसके लिए New Registration पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना विवरण दर्ज करें। रजिस्टर्ड होने के बाद लॉग इन करें और फिर फॉर्म को भरें। फीस जमा करें और सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
फीस की जानकारी
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के भारतीय उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण शुल्क 1,700 रुपये है। हालांकि आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट है। सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के लिए 1,000 रुपये है।