नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जून में रद्द हुई यह परीक्षा अब 21 अगस्त से शुरू हो रही है। एनटीए ने फिलहाल 21, 22 और 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। जो भी उम्मीदवार इन 3 दिनों में से किसी भी एक दिन परीक्षा देने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में सेंटर की मिलेगी पूरी जानकारी
बता दें कि एनटीए ने एडमिट कार्ड से पहले सिटी स्लिप जारी कर दी थी जिसके जरिए उम्मीदवारों को उनकी एग्जाम सिटी और तारीख के बारे में जानकारी मिल गई थी। अब एडमिट कार्ड में उन्हें एग्जाम सेंटर की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। 21, 22 और 23 तारीख को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि पेपर के लिए जाने से पहले एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबिमट करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट निकाल लें।
18 जून को हुई परीक्षा हो गई थी रद्द
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच होगी। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा पहले 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी, पेपर लीक की खबरों के चलते अगले ही दिन परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। अगस्त-सितंबर में होने वाली परीक्षा जून सत्र की है।