CUET UG 2024 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने 15 मई (बुधवार) को होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी 2024) को स्थगित कर दिया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह परीक्षा सिर्फ दिल्ली के सेंटर पर ही स्थगित हुई है। एनटीए की ओर से एग्जाम को स्थगित करने का कारण ‘मैनपावर’ में कमी यानि कि व्यवस्था में कमी बताया गया है।
अब कब होगी परीक्षा?
एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 मई को दिल्ली के सभी सेंटर पर होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा को मैन पावर की कमी के कारण स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि एनटीए ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही पेपर को स्थगित करने की घोषणा की है। जाहिर सी बात है कि इस फैसले से स्टूडेंट्स में नाराजगी भी हो सकती है। इससे पहले एनटीए ने एडमिट कार्ड भी सिर्फ दो दिन पहले जारी किया था।
क्या कहा एनटीए ने ?
एनटीए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, “सभी संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर (रसायन विज्ञान -306, जीव विज्ञान – 304, अंग्रेजी – 101, और सामान्य परीक्षण – 501) जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित था उसे स्थगित किया गया है। दिल्ली के सभी सेंटर पर यह परीक्षा अब 29 मई को होगी। संशोधित एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।”
चुनाव के चलते आई मैन पावर में कमी
एनटीए के एक अधिकारी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के कारण आई मैन पावर में कमी के चलते एग्जाम से कुछ घंटे पहले उसे स्थगित करने का फैसला लिया गया है। एनटीए का कहना है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा बड़े पैमाने पर आयोजित होती है और इसके लिए हमने कई परीक्षा केंद्रों का चयन किया था। इन परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई थी। हालांकि चुनावी ड्यूटी के चलते अचानक पर्यवेक्षकों की समस्या आ खड़ी हुई और इसीलिए 15 मई को होने वाली परीक्षा को 29 मई को कराने का फैसला किया गया है।