नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। यह परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कोर्स और यूनिवर्सिटी की जानकारी कहां मिलेगी
NTA के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जा रहे कोर्स और प्रोग्राम्स की पूरी जानकारी CUET (UG) पोर्टल और संबंधित विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार यहां से CUET UG 2026 का सिलेबस भी डाउनलोड कर सकते हैं।
CBT मोड में होगी CUET UG 2026 परीक्षा
CUET UG 2026 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इसके जरिए 47 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, देशभर के 300 से अधिक कॉलेजों और संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।
आधार और 10वीं मार्कशीट के नाम में अंतर? मिलेगा सुधार का मौका
NTA ने साफ किया है कि यदि आधार कार्ड और कक्षा 10 की मार्कशीट में नाम को लेकर कोई असमानता होती है, तो उम्मीदवारों को CUET UG 2026 आवेदन प्रक्रिया के दौरान सुधार की अनुमति दी जाएगी।
आवेदन से पहले इन दस्तावेजों को अपडेट करने की सलाह
NTA ने उम्मीदवारों को पहले ही सलाह दी है कि आवेदन विंडो खुलने से पहले:
आधार कार्ड
UDID कार्ड
कैटेगरी सर्टिफिकेट
को अपडेट कर लें, ताकि बाद में किसी तरह की त्रुटि न हो।
UDID और आधार से ली जाएंगी ये जानकारियां
CUET UG 2026 आवेदन के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए UDID सर्टिफिकेट से ये जानकारियां ली जाएंगी:
जन्म तिथि
लिंग
पता
हालांकि, आधार में माता-पिता/अभिभावक का नाम दर्ज नहीं होता, इसलिए यह जानकारी उम्मीदवारों को खुद आवेदन फॉर्म में भरनी होगी।
CUET UG 2025: रिजल्ट से जुड़े अहम आंकड़े
CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच 19 दिनों में 35 शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी।
इस बार NTA ने टॉपर्स की सूची जारी नहीं की, बल्कि पांच विषयों में सबसे ज्यादा एग्रीगेट NTA स्कोर पाने वाले उम्मीदवारों के एप्लिकेशन नंबर जारी किए।
CUET UG 2025 के प्रमुख आंकड़े:
केवल 1 उम्मीदवार ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया
17 उम्मीदवारों ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल
150 छात्रों ने 2 विषयों में
2,679 छात्रों ने 1 विषय में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया
Jansatta Education Expert Conclusion
CUET UG 2026 को लेकर NTA की यह एडवाइजरी छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आवेदन से पहले दस्तावेज अपडेट करना, सही जानकारी भरना और सिलेबस समय पर देखना सफलता की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है।
