राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2026 (NEET UG 2026) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। जो अभ्यर्थी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2026 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों का आधार कार्ड पूरी तरह सही, वैध और अपडेटेड होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड में ये जानकारियां सही होना जरूरी
NTA के अनुसार, NEET UG 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि उनके आधार कार्ड में निम्नलिखित विवरण सही हों:
उम्मीदवार का पूरा नाम
जन्म तिथि
लिंग (Gender)
फोटो
पता (Address)
बायोमेट्रिक जानकारी (जहां लागू हो)
अगर इनमें से किसी भी जानकारी में गलती है, तो उम्मीदवारों को तुरंत आधार अपडेट कराने की सलाह दी गई है।
UDID कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट भी जरूरी
NTA ने यह भी निर्देश दिए हैं कि:
दिव्यांग उम्मीदवारों के पास वैध और अपडेटेड UDID कार्ड होना चाहिए
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) के उम्मीदवारों का कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट और वैध होना अनिवार्य है
गलत या एक्सपायर्ड प्रमाणपत्र होने पर आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है।
NEET UG 2026 परीक्षा तिथि (संभावित)
पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, NEET UG 2026 परीक्षा मई महीने में आयोजित की जा सकती है।
| वर्ष | परीक्षा तिथि |
| 2025 | 4 मई |
| 2024 | 5 मई |
| 2023 | 7 मई |
इन आकंड़ों के आधार पर NEET UG 2026 भी मई 2026 में होने की संभावना है।
NEET UG 2026: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं
स्टेप 2. होम पेज पर NEET UG 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें
स्टेप 7. भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
Jansatta Education Expert Conclusion
NEET UG 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह एडवाइजरी बेहद महत्वपूर्ण है। समय रहते आधार कार्ड, UDID कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट कर लेना भविष्य की परेशानियों से बचा सकता है। इसलिए NEET UG 2026 से जुड़ी सभी नई अपडेट, नोटिस और दिशा-निर्देश उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नियमित रूप से चेक करते रहें।
