अगर आप उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। यूजीसी की तरफ से छात्रों के हितों को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों से कहा गया है कि वे छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए लोकपाल की नियुक्ति करें। ताकि उनकी समस्याओं का निपटारा हो सके। लोकपाल की जिम्मेदारी होगी कि वे प्रवेश अनियमितता जैसे मेरिट सूची या फिर सूची पुस्तिका में दी गई गलत सूचनाओं से जुड़ी हर समस्या का समाधान करेंगे।
नीट यूजी-2024 के लिए पंजीकरण नौ मार्च तक
राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) ने राष्टीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्रातक (नीट यूजी-2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र दाखिले के समय 17 साल होनी जरूरी है। आवेदन
कर रहे अभ्यर्थी के पास मोबाइल नंबर, ई-मेल, हस्ताक्षर, दाएं और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान, फोटो, और जाति से संबंधित प्रमाण-पत्र का होना अनिवार्य है। नीट की देशभर में परीक्षा 5 मई को होगी। 534 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। नीट की परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में होगी। नीट की परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी किया जाएगा।
हिमाचल बोर्ड : उत्तर की एक लाइन लिखने पर भी मिलेंगे अंक
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। विद्यार्थियों को अब परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर के रूप में लिखी जाने वाली लाइनों के हिसाब से अंक दिए जाएंगे। यानी की अगर विद्यार्थी प्रश्न के उत्तर की एक लाइन भी लिखेंगे तो भी नंबर मिलेंगे। बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में स्टेप वाइज मार्किंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है। विद्यार्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का जितना भी उतर आता है, अगर वह उसे भी लिख देंगे तो उन्हें लिखी लाइनों के हिसाब से अंक मिल जाएंगे। शिक्षा बोर्ड के इस कदम से परीक्षार्थियों की पास फीसद में भी बढ़ोतरी होगी और अन्य विद्यार्थियों को भी इसका लाभ होगा।
विवि में विद्यार्थी अब एक साथ ले सकेंगे दो डिग्री
गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में अब छात्रों को एक बेहतर सुविधा मिलने जा रही है। जल्द ही विश्वविद्यालय में छात्र एक साथ दो डिग्री ले सकेंगे। इससे छात्रों को कम समय में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय काफी समय से इस प्रयास में जुटा था कि वो अपने छात्रों को जल्द से जल्द रोजगार दिलवा सके। कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोर्स खत्म होते ही छात्रों के हाथ में नौकरी हो। उसे अब इसमें सफलता मिल गई है। अब छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय में छात्र एक साथ दो पूर्णकालिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम कर सकता है। इसके लिए दोनों कोर्स का समय अलग-अलग होना चाहिए। एक प्रोग्राम पूर्णकालिक भौतिक मोड में तो दूसरा आनलाइन में भी हो सकता है या फिर एक साथ दो प्रोग्राम छात्र आनलाइन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार डिग्री या डिप्लोमा कोर्स को ऐसे संस्थान के साथ करना होगा, जिसे यूजीसी या सरकार की मान्यता मिली हुई हो। एक साथ दो डिग्री लेने के कुछ नियम हैं, जिन्हें लागू किया जाएगा।