अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है और आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट है तो आपके लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे 2 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती कर रही है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन अधिनियम अपरेंटिस रिक्तियों के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2018 तक http://www.rrcjaipur.in पर निर्धारित फॉर्मेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास आईटीआई प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, इसका अर्थ है कि उम्मीदवार ने अधिनियम 1961 और अपरेंटिसशिप नियम, 1 992 के तहत अपरेंटिस अधिनियम अपरेंटिस के रूप में आईटीआई पास किया हो। ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरु हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2018 है।
रिक्त पदों को संख्या– 2090
डिवीजन के अनुसार पदों का विवरण
अजमेर डिवीजन- 420
बीकानेर डिवीजन- 412
जयपुर डिवीजन- 503
जोधपुर डिवीजन- 410
बीटीसी कैरिज (अजमेर)- 166
बीटीसी एलओओ (अजमेर)- 57
कैरिज कार्यशाला (बीकानेर)- 37
कैरिज कार्यशाला (जोधपुर)- 85
उत्तर-पश्चिमी रेलवे में पदों की भर्ती के लिए योग्यता
शिक्षा– इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसे एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा आईटीआई या समकक्ष या राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट(एनएसी) प्राप्त हो।
उम्र– उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 दिसंबर 2018 के अनुसार, 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, संबंधित श्रेणी के लिए उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन की फीस-
सामान्य और अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवार के लिए आवेदन करने की फीस 100 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन दसवी कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद चयनित आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 30 दिसंबर, 5:00 बजे से पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे, http://www.rrcjaipur.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइट पर उल्लेखित आवेदन की प्रक्रिया का पालन करें।