उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। इस साल स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम से पहले एक ऑनलाइन एग्जाम देना अनिवार्य किया गया है। इस ऑनलाइन एग्जाम के पीछे का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने से पहले छात्रों द्वारा की गई तैयारियों का आकलन करना है,ताकि इस परीक्षा परिणाम को देखते हुए छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

UP online board exam: क्यों उठाया गया ये कदम ?

गौतमबुद्ध नगर के राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में छात्रों के लगातार खराब होते प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से इस कदम को उठाया गया है, जिसके लिए पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

UP online board exam: कब होंगी परीक्षा ?

जिले के सभी राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 12 दिसंबर रखी गई है। 12 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा में छात्रों को गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग द्वारा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं इन चारों कक्षाओं के लिए परीक्षा 12 दिसंबर को ही करवाई जाएगी और इन चारों कक्षाओं के परिणाम भी एक ही दिन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कक्षा 9वीं, 10वीं के छात्र गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे, तो 12वीं, 12वीं के छात्र केमिस्ट्री और बायोलॉजी का एग्जाम देंगे।

UP online board exam: कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन ?

गौतमबुद्ध नगर के राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों प्रिंसिपल और टीचर्स को 25 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें छात्रों को 26 से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

UP online board exam: किस दिन कौन सी परीक्षा होगी ?

UP online board exam time table

UP online board exam: घर से दे सकेंगे ऑनलाइन एग्जाम

गौतमबुद्ध नगर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनको घर से ऑनलाइन एग्जाम देने की अनुमति प्रदान की गई है। घर से ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प मिलने से छात्रों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह बिना परेशानी अपनी परीक्षा दे सकेंगे।

इसके अलावा सभी जिला हाई स्कूल और कॉलेज के संबंधित विषय के शिक्षकों के लिए जिम्मेदारी और जवाबदेही होगी कि सभी उनके विषयों के सभी छात्र इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हों सकें, जिसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।