National Institutional Ranking Framework Ranking 2024, Top 10 Colleges List: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 सूची में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों का बोलबाला रहा। दरअसल, NIRF की टॉप 10 कॉलेजों की सूची में डीयू के 6 कॉलेजों को जगह मिली है। नॉर्थ कैंपस का हिंदू कॉलेज इस सूची में पहले स्थान पर है जबकि मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर है। सेंट स्टीफन कॉलेज को तीसरा स्थान मिला है।

आईआईटी मद्रास ओवरऑल बेस्ट शिक्षण संस्थान

सोमवार, 12 अगस्त 2024 को NIRF रैंकिंग भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से जारी की गई। बाद में सभी कैटेगिरी की लिस्ट nirfindia.org पर भी अपलोड कर दी गई। इस कार्यक्रम में सबसे पहले ओवरऑल शिक्षण संस्थानों की एक सूची जारी हुई जिसमें लगातार छठी बार आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया।

इस साल हिंदू कॉलेज ने पछाड़ दिया मिरांडा हाउस को

जब टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी हुई तो हिंदू कॉलेज का नाम सबसे पहले आया। हिंदू कॉलेज ने टॉप कॉलेजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। वहीं मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर रहा। बता दें कि पिछले साल यानि कि 2023 में मिरांडा हाउस पहले स्थान पर था, लेकिन इस बार हिंदू कॉलेज ने उसे पछाड़ दिया। सेट स्टीफंस को तीसरा स्थान मिला। टॉप 5 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 4 कॉलेज रहे। साउथ कैंपस का आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज पांचवें स्थान पर रहा।

NIRF रैंकिंग टॉप 10 कॉलेजों की सूची

रैंक 1: हिंदू कॉलेज, दिल्ली

रैंक 2: मिरांडा हाउस, दिल्ली

रैंक 3: सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

रैंक 4: राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता</p>

रैंक 5: आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

रैंक 6: सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

रैंक 7: पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर

रैंक 8: लोयोला कॉलेज, चेन्नई

रैंक 9: किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

रैंक 10: लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली