शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने देश के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की है, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास (IIT Madras) को पहला स्थान मिला है। इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी मद्रास लगातार पांचवें साल भी पहले स्थान पर है। इसके बाद, दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली और तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे है। शिक्षा मंत्रालय ने इंजीनियरिंग, डेंटल, मेडिकल, एमबीए समेत 12 कैटेगरीज के लिए लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के लिए भी जारी की गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस और हिंदू कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया है और चेन्नई का प्रेसीडेंसी कॉलेज तीसरे स्थान पर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु को अनुसंधान के लिए बेस्ट के तौर पर पहला स्थान दिया गया है, जबकि आईआईटी कानपुर को इनोवेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है।

वहीं, मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद को पहली रैंक मिली है। इसके बाद आईआईएम बेंगलुरु दूसरे और आईआईएम कोझीकोड़ तीसरे स्थान पर है। फार्मेसी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद को पहला स्थान मिला है। जामिया हमदर्द और बीआईटीएस पिलानी को दूसरी और तीसरी रैंक मिली है।

कानून की पढ़ाई के लिए नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को पहली रैंक मिली है, जबकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली और NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद को तीसरी रैंक मिली है। यूनिवर्सिटी की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को पहली रैंक मिली है। वहीं, दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को दूसरी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया को तीसरी रैंक मिली है।

एनआईआरएफ द्वारा जारी मेडिकल की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और एम्स इस बार भी पहले स्थान पर है। इसके बाद, दूसरे पर पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ को दूसरा और क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर को तीसरा स्थान मिला है। इसके अलावा, एग्रीकल्चर की टॉप यूनिवर्सिटी में भारतीय कृषि अनुसंधान, दिल्ली, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल और पंजाब कृषि विश्विद्यालय, लुधियाना टॉप तीन में हैं। वहीं, रिसर्च में पहले स्थान पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु है। इसके बाद आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली हैं।