नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर-नवंबर 2025 सेशन के लिए आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 14 अक्टूबर से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में जो उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

NIOS की 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा जबकि कुछ पेपरों का समय 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा।

Canara Bank Apprentice 2025: केनरा बैंक अपरेंटिस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, 12 अक्टूबर तक करें 3,500 रिक्तियों के अप्लाई

एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

NIOS अक्टूबर-नवंबर सेशन की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड को कैंडिडेट समय रहते जरूर डाउनलोड कर लें। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम दस्तावेज है जिसे परीक्षा केंद्र पर लाना आवश्यक होगा। उम्मीदवारों को इसके बिना सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड पर आपको अपने सेंटर के बारे में विशेष जानकारी मिलेगी।

NIOS Hall Ticket 2025: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Exam & Result सेक्शन में Examination पर क्लिक करें।

अब Hall Ticket Oct-Nov 2025 पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां अपनी नामांकन संख्या और Hall Ticket Type सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।