NIELIT CCC Result August 2018: National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) ने अगस्त 2018 के कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स यानी CCC Results जारी कर गिए हैं। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको वेबसाइट nielit.gov.in पर लॉगइन करना होगा। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। वेबसाइट www.nielit.gov.in या student.nielit.gov.in. पर जाएं। अब रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
अब “NIELIT CCC August 2018 Results” लिंक पर क्लिक करें। अब यहां पर मांगी गई डिटेल्स भरें। डिटेल्स में अपनी परीक्षा का साल, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड सबमिट करें।ये डिटेल्स सबमिट करते ही आप नतीजे देख सकते हैं। स्क्रीन पर नतीजे खुल जाएंगे। आप चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।
RRB ALP, Technician Answer Key 2018: Group C परीक्षा उत्तर कुंजी जारी, यहां करें चेक!