मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 12 अगस्त को नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक और नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड में पंजीकरण कराने वाले आवेदक अब ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल mcc.nic.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

एमसीसी ने दिया उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका

एमसीसी ने कहा कि उम्मीदवार आज सुबह 11 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से नीट यूजी प्रोविजनल अलॉटमेंट परिणाम के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद प्रोविजनल परिणाम को ‘अंतिम’ माना जाएगा।

समिति ने उम्मीदवारों को यह भी बताया कि प्रोविजनल परिणाम केवल सांकेतिक है और इसमें बदलाव हो सकता है। उम्मीदवार प्रोविजनल परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी तरह का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल परिणाम को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।

कहां जारी होगा सेकंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट</strong>

नीट यूजी काउंसलिंग के के दूसरे राउंट की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को एमसीसी समिति की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी करेगा, जिसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

उम्मीदवारों को सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित कॉलेज/संस्थान से NEET UG राउंड 1 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद और MCC की वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही संपर्क करें।

कैसे तैयार होगी राउंड 1 की मेरिट लिस्ट ?

NEET UG राउंड 1 काउंसलिंग के अंतिम परिणाम में चुने गए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा। NEET UG राउंड 1 मेरिट सूची पंजीकरण विंडो के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार की जाएगी।

कितने राउंड तक चलेगी काउंसलिंग ?

इस वर्ष, MCC अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन NEET UG काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित कर रहा है, जिसमें केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटें शामिल हैं।

किन संस्थानों में प्रवेश के लिए हो रही है काउंसलिंग

एमसीसी ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत MBBS, BDS, BSc नर्सिंग सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) और AIIMS तथा JIPMER की सीटों के लिए NEET UG काउंसलिंग का संचालन करने के लिए जिम्मेदार है।

Direct link to check NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025