NEET यूजी एग्जाम 2024 के रिजल्ट को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। मामला देश की अदालतों तक पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी लगातार जारी है। इस बीच मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक डॉ. विवेक बिंद्रा ने इस पूरे विवाद को लेकर एनटीए पर उठ रहे कुछ सवालों का जवाब एनटीए के ही अधिकारियों के जरिए तलाशा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि खुद संस्था ने एग्जाम के दौरान 40 से ज्यादा डमी कैंडिडेट्स को पकड़ा था।

‘एनटीए ने पकड़ा 40 से अधिक डमी कैंडिडेट्स को’

विवेक बिंद्रा ने अपने वीडियो में बताया है कि उन्होंने नीट यूजी एग्जाम रिजल्ट 2024 को लेकर एनटीए के कुछ अधिकारियों से बात की और संस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब मांगा। विवेक बिंद्रा ने बताया कि अधिकारियों से उनकी बातचीत में पता चला कि एनटीए ने खुद अब तक 40 से अधिक डमी उम्मीदवारों को पकड़ा है और माफियाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि इस बार नीट यूजी परीक्षा रिजल्ट में 100 प्रतिशत मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स रिकॉर्ड संख्या में थे। कुल 67 उम्मीदवारों ने टॉप किया था।

पहले क्यों जारी हुआ रिजल्ट?

इस बातचीत में उन्होंने नीट का रिजल्ट 10 दिन पहले जारी होने पर भी एनटीए अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया है। उन्होंने बताया है कि रिजल्ट के 10 दिन पहले आने पर भी एजेंसी पर कई सवाल उठे हैं। इसको लेकर जब अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वैसे रिजल्ट की घोषणा 14 जून को होनी थी, लेकिन 4 जून को रिजल्ट इसलिए जारी किया गया क्योंकि परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो गई थी।

टॉपर्स की संख्या को लेकर भी उठाया सवाल

विवेक बिंद्रा का एनटीए से एक सवाल टॉपर्स की संख्या को लेकर भी है। उन्होंने कहा है कि 67 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी मार्क्स आए हैं कैसे? पिछले साल ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या सिर्फ 2 थी। खास बात जो ये है कि इन 67 छात्रों में से 44 को आंसर की कि खामियों का फायदा मिला जिसे स्टूडेंट्स ने कोर्ट में चैलेंज भी किया है। इसके अलावा 6 को लॉस ऑफ टाइम की वजह से ग्रेस मार्क्स मिले।