NEET UG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) कल यानी 30 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक 2022 (NEET UG 2022) की प्रोविजनल आंसर-की (NEET UG Answer Key 2022) जारी करेगा। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आंसर-की चेक कर सकते हैं।

प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 95 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा का आयोजन भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी उन छात्राओं के लिए नीट परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी, जिन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने से पहले केंद्र पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर अंडरगारमेंट उतारने के लिए कहा गया था। इन छात्राओं को 4 सितंबर को परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।एनटीए ने छात्राओं को इसकी पुष्टि करते हुए एक ईमेल भेजा है।

यह है मामला
केरल के कोल्लम जिले में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले लड़कियों को अपने इनरवियर को हटाने के लिए कहने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

How to Check NEET UG Answer key 2022: ऐसे चेक कर सकते हैं आंसर-की

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए NEET UG Answer key 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-अब चेक करें और यदि आपत्ति हो तो दर्ज कराएं।