NEET UG Re-Exam Result 2024 Today LIVE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए रविवार, 30 जून 2024 को नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा 23 जून को दोबारा से आयोजित कराई थी, लेकिन एग्जाम में सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए ते।

एनटीए ने इससे पहले 28 जून को नीट यूजी री-एग्जाम की आंसर की जारी की थी। छात्रों को 29 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था। छात्रों के द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर एनटीए ने परिणाम तैयार कर लिए और आज रिजल्ट जारी होगा।

नीट यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। क्रेडेंशियल में एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा। एनटीए रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची और मेरिट लिस्ट भी जारी कर सकता है जो पिछले रिजल्ट के आधार पर तैयार होगी।

Live Updates
09:59 (IST) 1 Jul 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: NTA NEET स्कोरकार्ड कैसे चेक करें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद "राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2024 Reg परिणाम / NTA स्कोर / रैंक घोषित किया है। पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 4. डिटेल दर्ज करने के बाद NEET रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करके इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।

09:41 (IST) 1 Jul 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: छात्रों को दिया गया है यह विकल्प

प्रभावित छात्रों को या तो अपने मूल अंक बरकरार रखने का विकल्प दिया गया है, यानी बिना ग्रेस मार्क्स के, या फिर दोबारा परीक्षा देने का। 23 जून को दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों को संशोधित अंक जारी किए जाएंगे। हालांकि, जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी है, उन्हें अब उनके पुराने मूल अंक दिए जाएंगे, जो बिना ग्रेस मार्क्स के अंक हैं।

09:33 (IST) 1 Jul 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: 30 जून को जारी हुई थी आंसर-की

NEET UG रीटेस्ट की अंतिम उत्तर कुंजी 30 जून को दोपहर 1:30 बजे जारी की गई, NTA ने चयनित 1563 उम्मीदवारों के लिए रीटेस्ट आयोजित किया था, जिन्हें शुरू में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें परीक्षा के समय का नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में 1,563 उम्मीदवारों में से 813 ने रीटेस्ट दिया था। जबकि रीटेस्ट उन्हीं छह शहरों में आयोजित किया गया था, लेकिन अलग-अलग केंद्रों पर।

09:28 (IST) 1 Jul 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: यहां देख सकते हैं नीट यूजी रिजल्ट 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज (1 जुलाई) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 रीटेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रीटेस्ट 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था। रीटेस्ट में शामिल होने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in/NEET/ पर अपने स्कोर देख सकते हैं।

09:24 (IST) 1 Jul 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम जारी किया

एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम और एनईईटी (यूजी) 2024 के सभी उम्मीदवारों की रैंक में संशोधन की घोषणा कर दी है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।

अपने पोस्ट में एनटीए ने लिखा, "अब यह सूचित किया जाता है कि एनईईटी (यूजी) 2024 के सभी उम्मीदवारों (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित होने वाले 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर होस्ट किए जा रहे हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं,"

18:15 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: क्यों दोबारा आयोजित हुई थी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई ती, लेकिन जब इसका रिजल्ट जारी हुआ तो टॉपर्स की संख्या को लेकर विवाद हो गया। पेपर लीक की चर्चा के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 23 जून को फिर से इस परीक्षा को आयोजित कराया गया, लेकिन 1563 बच्चों में से सिर्फ 813 ने ही यह परीक्षा दी। 1563 बच्चे इसलिए इस परीक्षा के लिए योग्य थे क्योंकि उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

18:05 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: नीट यूजी रिजल्ट कैसे देखें?

नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं।

- होम पेज पर, NEET UG Re-exam परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद मांगे गए क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और फिर सबमिट करें।

- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

16:18 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: नीट यूजी रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग

नीट यूजी री एग्जाम का रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी। बता दें कि नीट यूजी का रिजल्ट जल्द जारी होगा क्योंकि काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। उससे पहले रिजल्ट जारी किया जाएगा।

14:15 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: आंसर की के आधार पर एक्सपर्ट का पैनल करेगा वेरिफाई

नीट यूजी री-एग्जाम की आंसर की 28 जून को जारी कर दी गई। कैंडिडेट्स को उसके आधार पर आपत्ति दर्ज कराने का 29 जून तक समय मिला। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद अब एक्सपर्ट का पैनल वेरिफाई करेगा और अगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है तो उसे लागू किया जाएगा।

संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा।

13:37 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: 1563 में से सिर्फ 813 बच्चे बैठे थे परीक्षा में

नीट यूजी री-एग्जाम में कुल 1563 बच्चों को बैठना था, लेकिन केवल 813 बच्चों ने ही यह परीक्षा दी थी। बाकि स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम का बहिष्कार किया था। दरअसल, पहले 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जब जारी हुआ था तो उसको लेकर सवाल उठे थे। इस साल एग्जाम में 67 बच्चों ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया था जिसमें ये बात सामने आई है कि पेपर से छेड़छाड़ हुई है। तब से लगातार उस परीक्षा को लेकर रद्द किए जाने की मांग हो रही थी, लेकिन एनटीए ने अभी उस एग्जाम को रद्द नहीं किया है।

12:51 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद आप उसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करें।

फिर जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड। दर्ज करने के बाद सबमिट करें।

नीट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकाल लें।

12:47 (IST) 30 Jun 2024
NEET UG Re-Exam 2024 Result Live: आज जारी होगा नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट

नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। 23 जून को एनटीए ने 1563 बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई थी, लेकिन उसमें केवल 813 बच्चे ही उपस्थित हुए थे। बाकियों ने एग्जाम का बहिष्कार किया था। आज परिणाम एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।