NEET UG Final Answer Key 2022 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की फाइनल आंसर की जारी की। साथ ही रिजल्ट(NEET UG Result 2022) भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए अपने नतीजे और फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं।

बता दें कि प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 2 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया था। प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है। फाइनल आंसर-की के साथ नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान की तनिष्का को टॉपर घोषित किया गया है। तनिष्का को 715 नंबर मिले हैं और उसने जेईई मेन में भी 99.50 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं तीन अन्य छात्रों दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले, रूचा पावाशे को भी इतने ही नंबर मिले हैं।

परिणाम के साथ नीट कट-ऑफ स्कोर और टॉपर्स के नाम भी घोषित किए गए। नीट 2022 स्कोर के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीएससी नर्सिंग में भारत के शीर्ष मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

एनटीए ने पहली बार इस साल ओएमआर शीट मूल्यांकन की एक नई प्रक्रिया शुरू की। एनईईटी यूजी प्रतिक्रिया पत्रक का मूल्यांकन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है और हस्तक्षेप केवल तब होता है जब उत्तर पुस्तिकाओं को भौतिक रूप से ले जाया जाता है या मूल्यांकन के लिए कंप्यूटर में फीड किया जाता है।

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 17 जुलाई को किया गया था। परीक्षा के लिए करीब 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

How to Download NEET UG Final Answer Key 2022: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए NEET UG Final Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।