मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया इन दिनों चल रही है जिसके 2 राउंड पूरे हो चुके हैं और अब तीसरे राउंड की प्रक्रिया जारी है। इस बीच मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है जिन कैंडिडेट्स ने काउंसलिंग के तीसरे राउंड की प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था वह एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

शार्टलिस्ट कैंडिडेट्स ही राउंड 3 काउंसलिंग का बनेंगे हिस्सा

बता दें कि नीट यूजी राउंड काउंसलिंग सीट आवंटन रिजल्ट में उन्हीं कैंडिडेट्स का नाम शामिल है जिन्हें काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फाइल के रूप में रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। वहां उम्मीदवारों को अपना नाम, आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी मिलेगी। जिन छात्रों को राउंड तीन में सीट आवंटित नहीं की गई है वह आगामी राउंड की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आगे क्या करें स्टूडेंट्स

नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड में जिन कैंडिडेट्स को सीट आवंटित की गई है वह 14 से 19 अक्टूबर के बीच अपने निर्धारित संस्थान में रिपोर्ट जरूर करें। काउंसलिंग दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसा न करने पर सिक्योरिटी अमाउंट वापस नहीं किया जाएगा।

राउंड 3 के काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, कैंडिडेट्स को 11 अक्तूबर तक राउंड 3 के लिए अप्लाई करने का अवसर मिला था। राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया में पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार ऑटोमेटिक बिना किसी सीट के खाली रह गए राउंड में भाग ले सकेगा और अगर उसे सीट नहीं दी जाती है तो उसे फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) पूरे देश में सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों में से 15 प्रतिशत को भरने के लिए हर साल चार चरणों में NEET UG काउंसलिंग आयोजित करती है।