NEET UG Counselling Round 3 Result 2024 Released: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 के लिए राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नामांकित छात्र आधिकारिक MCC वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अंतिम राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक Jansatta.com/education पर भी मिल जाएगा।

NEET UG 2024 Round 3 Counselling Result: क्या मिलेगी डिटेल

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 के राउंड 3 सीट अलॉटमेंट लिस्ट में NEET UG राउंड 3 काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के नाम, कॉलेज और कोर्स की जानकारी शामिल है।

NEET UG Counselling Round 3 Result 2024 Direct Link

NEET UG 2024 Round 3 Counselling Result: राउंड 3 काउंसलिंग रिजल्ट कैसे चेक करें

स्टेप 1: NEET काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, UG मेडिकल टैब पर क्लिक करें और करंट इवेंट सेक्शन देखें

स्टेप 3: दाएं कोने पर दिए गए ‘UG काउंसलिंग 2024 के फाइनल रिजल्ट राउंड 3’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और अपनी स्थिति जांचें

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सेव करें।

NEET UG 2024 Round 3 Counselling Result: प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब हुआ था जारी ?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 के राउंड 3 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी किए जाने से पहले पहले, अनंतिम सीट आवंटन परिणाम 11 अक्टूबर को घोषित किया गया था और उम्मीदवारों के पास आपत्तियां उठाने के लिए 12 अक्टूबर तक का समय था। अब जबकि अंतिम सूची जारी हो गई है, संबंधित संस्थानों में रिपोर्टिंग 14 अक्टूबर से शुरू होगी और रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2024 है।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 रिजल्ट 2024 डायरेक्ट लिंक

NEET UG 2024 Round 3 Counselling Result: स्ट्रे वैकेंसी राउंड में मिलेगा नया मौका

जिन उम्मीदवारों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 के राउंड 3 में सीट आवंटित नहीं की जाती है, वे NEET UG 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पात्र होंगे। MCC अब MBBS, BDS और BSc नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड विश्वविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करेगा।