मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर 2025 से शुरू होगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 9 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पूरा शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है। काउंसलिंग के दूसरे राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संशोधित कार्यक्रम को जरूर देखें।

राउंड 1 में नाम वापस लेने की डेट भी आगे बढ़ी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड 2 की नई डेट्स के अलावा राउंड 1 के तहत नाम वापस लेने की सुविधा को भी आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार बिना सिक्योरिटी डिपोजिट खोए नाम वापस लेना चाहते हैं, वे 3 सितंबर (शाम 5 बजे) तक ऐसा कर सकते हैं। इस समय सीमा के बाद बिना किसी पेनल्टी के नाम वापस लेने का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

NHPC Recruitment 2025: एनएचपीसी ने जूनियर इंजीनियर सहित इन पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, यहां है nhpcindia.com पर अप्लाई करने का Direct Link

NEET UG काउंसलिंग 2025: फुल रिवाइज्ड शेड्यूल

इवेंटतारीख
अस्थायी सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन3 सितंबर, 2025 से 9 सितंबर, 2025 तक (सर्वर समय के अनुसार दोपहर 12 बजे तक)
शुल्क भुगतान की सुविधा9 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक (सर्वर समय के अनुसार)
चॉइस फिलिंग4 सितंबर, 2025 से 9 सितंबर, 2025 तक (सर्वर समय के अनुसार रात्रि 11:55 बजे तक)
चॉइस लॉकिंग विंडो9 सितंबर, 2025 (सर्वर समय के अनुसार शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट प्रोसेसिंग10 सितंबर, 2025 से 11 सितंबर, 2025 तक
सीट आवंटन परिणाम12 सितंबर, 2025
उम्मीदवारों द्वारा रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग13 सितंबर, 2025 से 19 सितंबर, 2025 (6 दिन)
संस्थानों द्वारा अंतिम रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग20 सितंबर, 2025 से 21 सितंबर, 2025 (2 दिन)

इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

नीट यूजी स्कोरकार्ड

परीक्षा का एडमिट कार्ड

कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)

पासपोर्ट साइज की 8 फोटो

प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)