मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 के शेड्यूल को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। साथ ही एमसीसी ने राउंड 2 में 197 नई सीटों को जोड़ने का भी ऐलान किया है। राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले थे उनके जल्द ही नया रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करते रहें।

राउंड 2 शेड्यूल को आगे बढ़ाने यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की ओर से नई मान्यता प्राप्त मेडिकल सीटों को जोड़ने की प्रक्रिया और NRI उम्मीदवारों के दस्तावेजों की चल रही जांच के बीच लिया गया है। इस कदम से, MCC का उद्देश्य सभी पात्र उम्मीदवारों को सीटों का पारदर्शिता और निष्पक्ष आवंटन सुनिश्चित करना है।

9 सितंबर, 2025 को जारी इस नोटिस में छात्रों को आश्वस्त किया गया है कि संशोधित दूसरे दौर की समय-सारिणी जल्द ही आधिकारिक MCC पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी, जिससे MBBS, BDS और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और अधिक अवसर मिलेंगे।

एमसीसी के नोटिस में कहा गया है, “अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि डीजीएचएस की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एनएमसी द्वारा भेजी गई नई मान्यता प्राप्त सीटों को यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के सीट मैट्रिक्स में जोड़ने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा एनआरआई डॉक्यूमेंट भी चेक किए जा रहे हैं। इसलिए सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।”

एमसीसी के इस फैसले से सीट आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हजारों उम्मीदवारों को फायदा होगा। सीटों में इजाफा और राउंड 2 शेड्यूल में विस्तार उन छात्रों के लिए नई उम्मीद जगाएगा। नई सीटों के जुड़ने से सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में विकल्प बढ़ेंगे। साथ ही यह देरी यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवारों को अधूरे दस्तावेजों और अपडेट सीट उपलब्धता का नुकसान न हो। हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि उम्मीदवारों को संशोधित तिथियों के लिए सतर्क रहना चाहिए और नया शेड्यूल जारी होते ही विकल्प भर देने चाहिए।