मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने नीट यूजी (NEET UG 2025) काउंसलिंग राउंड 1 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की समयसीमा आज दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है जो कि पहले दोपहर 12 बजे तक थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने वाले उम्मीदवार 6 अगस्त से दोपहर 3 बजे तक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार कल 7 अगस्त तक की तारीख दी गई है।

सीट आवंटन परिणाम कब होगा जारी?

शेड्यूल के तहत राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 9 अगस्त को जारी किया जाएगा। इससे पहले यह रिजल्ट 6 अगस्त को जारी होना था। बता दें कि इससे पहले एमसीसी ने राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग और सीट लाकिंग की प्रक्रिया को होल्ड पर रखा था जिसका संशोधित कार्यक्रम अब जारी किया गया है। जो कैंडिडेट काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं वह नया शेडूयल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

नीट यूजी काउंसलिंग 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

यूजी काउंसलिंग 2025 इवेंटटाइम शेड्यूल
राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन6 अगस्त, 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक
राउंड-1 के लिए पंजीकरण रीसेट करें6 अगस्त, 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक उपलब्ध
राउंड-1 के लिए भुगतान6 अगस्त, 2025 को शाम 6:00 बजे तक बढ़ाया गया
राउंड-1 के लिए विकल्प भरना7 अगस्त, 2025 को सुबह 8:00 बजे तक बढ़ाया गया
राउंड-1 के लिए चॉइस लॉकिंग6 अगस्त की रात 8:00 बजे से 7 अगस्त, 2025 की सुबह 8:00 बजे तक
राउंड-1 के लिए सीट प्रोसेसिंग7 अगस्त से 8 अगस्त, 2025
राउंड-1 के परिणाम की घोषणा9 अगस्त, 2025
राउंड-1 के लिए रिपोर्टिंग9 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

चरण 2: पंजीकरण करें और सुरक्षा जमा राशि सहित शुल्क का भुगतान करें।

चरण 3: विकल्प भरें और उसे लॉक करें, जिसके बाद एमसीसी नीट सीट आवंटन लिस्ट जारी करेगा।

चरण 4: अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करें।

चरण 5: दस्तावेजों की जांच करने के बाद फीस जमा करके अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।