नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के शेड्यूल में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब कैंडिडेट्स 14 की जगह 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद सीट आवंटन सूची 19 सितंबर को जारी की जाएगी। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में हुए इस बदलाव का असर आगे के कार्यक्रम पर भी पड़ेगा।

शेड्यूल में क्यों हुआ बदलाव

बदले हुए शेड्यूल की जानकारी एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर भी दी है। बता दें कि शेड्यूल में यह बदलाव एमबीबीएस की नई सीटें जुड़ने की वजह से किया गया है। हाल ही में NMC, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा कई मेडिकल कॉलेजों को एलओपी जारी किए गए थे जिसमें नीट यूजी राउंड 2 के सीट मैट्रिक्स में नई सीटें जोड़ने का ऐलान किया गया था।

नीट यूजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग सुविधा का लिंक 16 सितंबर को रात 11.55 बजे तक एक्टिव रहेगा।
  • सीट आवंटन प्रक्रिया 17 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगी।
  • राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा

राउंड 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए मेडिकल उम्मीदवार जो फिर सीट प्राप्त करेंगे, उन्हें 20 सितंबर से 27 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। फिर संस्थान में सक्षम प्राधिकारी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन करेंगे।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

उम्मीदवार सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।

इसके बाद ‘NEET UG काउंसलिंग’ के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवार को नए लॉगिन अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक चुनना होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरें और सबमिट करें।

क्रेडेंशियल से लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।

सबमिट करने से पहले अपने एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें। उसके बाद फीस का भुगतान करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें।