मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। जो अंतिम तिथि अभी तक 31 जुलाई थी अब वह 3 अगस्त हो गई है। यानी अब कैंडिडेट राउंड 1 काउंसलिंग के लिए 3 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करें।
6 अगस्त को जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
एमसीसी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है, “दिव्यांग उम्मीदवारों से प्राप्त कई अनुरोधों के संदर्भ में जो अभी भी निर्दिष्ट विकलांगता केंद्रों से प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।” नए शेड्यूल के मुताबिक, सीट प्रोसेसिंग 4 से 5 अगस्त तक चलेगी जबकि परिणाम 6 अगस्त को जारी किए जाएंगे।
नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल यहां देखें
राउंड-1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि – 3 अगस्त, दोपहर 1 बजे तक
राउंड-1 के लिए भुगतान की अंतिम तिथि – 4 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक
राउंड-1 के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि – 3 अगस्त
राउंड-1 के लिए विकल्प लॉक करना – 3 अगस्त, शाम 6 बजे से रात 11:59 बजे तक
राउंड-1 के लिए सीट प्रोसेसिंग – 4 और 5 अगस्त
राउंड-1 के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा – 6 अगस्त
राउंड 1 के लिए रिपोर्टिंग का समय 7-11 अगस्त है।
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध राउंड 1 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
सबमिट पर क्लिक करें और खाते में लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।