NEET UG Answer Key 2022 Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2022 का आंसर की आज यानी 30 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देशभर के 497 शहरों में और विदेश के 12 शहरों में आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर 2022 तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कट ऑफ अंक और ऑल इंडिया रैंक भी जारी होगा। हालांकि, इसके पहले फाइनल आंसर की अपलोड किया जाएगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा में 1872343 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
How to download NEET UG 2022 Answer Key
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर देख रहे नीट यूजी 2022 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब अभ्यर्थी नीट यूजी 2022 आंसर की चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यदि अभ्यर्थी को नीट यूजी आंसर की 2022 के किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति है तो वह तय समय के अंदर ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें 200 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।