नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल में एकबार फिर बदलाव हुआ है। दरअसल, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी आज (9 अगस्त 2025) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी नहीं करेगा। अब यह रिजल्ट 11 अगस्त को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन किया था वह इसके परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपडेट चेक कर सकते हैं।

चॉइस फिलिंग की लास्ट आज रात 12 तक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। अब कैंडिडेट 9 अगस्त रात 12 बजे तक अपनी चॉइस के कोर्स और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। इसके बाद 11 अगस्त को एमसीसी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर देगी। अब एमसीसी 11 अगस्त को नीट यूजी 2025 राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम जारी करेगी। हालांकि समय अभी जारी नहीं किया गया है।

SSC CGL Exam Postponed: 13 अगस्त से शुरू होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित, अब सितंबर में होगा पेपर

ऑफिशियल नोटिस में क्या कहा गया है?

एमसीसी ने आधिकारिक नोटिस में कहा है, ‘एनआरआई / सीडब्ल्यू उम्मीदवारों से प्राप्त कई अनुरोधों और चल रहे अदालती मामलों के संदर्भ में यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 की चॉइस फिलिंग को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।’ नए संभावित शेड्यूल की बात करें तो उम्मीदवारों को 9 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक रिपोर्ट और ज्वाइन कराया जा सकता है और संस्थान 19 अगस्त से 20 अगस्त, 2025 तक ज्वाइन कराने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन कर सकते हैं।

सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

उम्मीदवार सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर नीट यूजी 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

सबमिट पर क्लिक करें और आपका सीट आवंटन परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।

सीट आवंटन परिणाम देखें और उसे डाउनलोड करें।

आगे की ज़रूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।