नीट यूजी 2025 परीक्षा के परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। इस साल देशभर के 500 शहरों में 5453 सेंटर्स पर आयोजित की गई इस परीक्षा में 22.7 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी जिसके जरिए कैंडिडेट्स को उनके रिजल्ट का अनुमान लग जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट से पहले इस बात की भी चिंता सता रही है कि इस साल कटऑफ कितनी रहने वाली है।
NEET UG 2025: Answer Key Updates
2024 में कितनी रही थी कटऑफ?
पिछले साल की कटऑफ पर बात करें तो 2024 में नीट यूजी MBBS और BDS कैंडिडेट्स के लिए जनरल कैटेगिरी का कटऑफ पर्सेंटाइल 50 था। वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल 40 रहा था। एनटीए NEET UG 2025 के लिए अखिल भारतीय कॉमन मेरिट सूची में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर NEET UG का प्रतिशत निर्धारित करेगा। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल भी कटऑफ पिछले साल से मिली जुली रह सकती है।
इस साल की संभावित कटऑफ
विद्यामंदिर क्लासेस के एकेडमिक डेस्क के अनुसार, इस साल की जनरल कैटेगिरी के लिए संभावित कटऑफ लगभग 720-162 अंक है जबकि OBC, SC और ST कैटेगिरी के लिए यह 161-127 अंकों के बीच हो सकती है। एकेडमिक डेस्क ने कहा है, “ये प्रतिशत आधारित कट-ऑफ हैं और यह एग्जाम के लेवल और समग्र छात्र प्रदर्शन के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।”
सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संभावित कटऑफ
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय का कहना है कि नीट यूजी 2025 के क्वेश्चन पेपर कुल 720 मार्क्स का था। इसमें फिजिक्स और केमेस्ट्री के 45-45 प्रश्न थे। वहीं बायोलॉजी के 90 सवाल थे। पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर अधिक था। कठिन प्रश्न पत्र के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में 40 से 50 अंक कम रहने की उम्मीद है।