नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज (7 मार्च 2025) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (NEET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगी। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने पंजीकरण नहीं कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण का समय आज रात 11:50 तक का है।
नीट यूजी 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 फरवरी से हुई थी।
7 मार्च 11:50 बजे तक कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। करेक्शन विंडो 9 मार्च से 11 मार्च तक खुली रहेगी।
इसके बाद एनटीए 26 अप्रैल तक सिटी इंटीमेश स्लिप जारी करेगा।
एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किए जाएंगे और नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को पेन पेपर मोड में आयोजित होगी।
UPSC CAPF 2025: BSF, CRPF और CISF भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 25 मार्च है आवेदन की लास्ट डेट
कैसे करें आवेदन ?
नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में Registration for NEET(UG)-2025 is LIVE! लिंक पर क्लिक करें।
अब NEET(UG)-2025 Registration and Online Application लिंक पर क्लिक करें।
नई टैब में एक नई वेबसाइट ओपन होगी यहां तीन विकल्प हैं। पहले में अधिसूचना मिलेगी। दूसरे में Log in विंडो है और तीसरे में New Registration का लिंक है। अपनी सहूलियत के हिसाब से क्लिक करें।
अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो क्रेडेंशियल की मदद से Log in करें। लॉग इन हो जाने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के दौरान लगेगा आवेदन शुल्क
बता दें कि नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण के दौरान शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 1700 रुपये का शुल्क अदा करना होगा जबकि जनरल-EWS और ओबीसी-NCL उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 1600 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवार (भारत के भीतर परीक्षा के लिए): 1,000 रुपये और विदेशी उम्मीदवारों को 9500 रुपए का शुल्क देना होगा।