नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरू हुई थी और अब 7 मार्च को यह रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी। अभी तक अगर आपने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और लास्ट डेट तक का इंतजार कर रहे हों तो एनटीए की गाइडलाइन आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, एनटीए ने ऐसे कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वह अंतिम तिथि तक आवेदन करने का इंतजार ना करें और समय से पहले ही आवेदन पत्र भर दें।

लास्ट डेट की भीड़ से बचने के लिए पहले करें आवेदन- एनटीए

एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें कहा गया है कि इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के लिए आवेदन पत्र भर दें। NTA ने आधिकारिक बयान में कहा है, “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए अपने आवेदन को समय पर जमा करना सुनिश्चित करें।”

March 2025 School Holidays: मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? होली और ईद की मिलेगी छुट्टी

कैंडिडेट सपोर्ट के लिए एनटीए ने दिए विकल्प

एनटीए ने आगे कहा है, “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।” एनटीए ने नीट यूजी 2025 से संबंधित आगे स्पष्टीकरण के लिए हेल्पडेस्क भी स्थापित किए हैं। उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं या 011-40759000/011-69227700 पर या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

कब आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा?

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा इस साल 4 मई को आयोजित होगी। पेपर 3 घंटा का होगा। यह परीक्षा इस साल पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला ले पाएंगे। के लिए आयोजित की जाएगी।