नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार को उस वक्त बाधित रही जब मेंटेनेंस के चलते आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in कुछ घंटे के लिए बंद हो गई थी। हालांकि 12 बजे के बाद वेबसाइट फिर से उम्मीदवारों के लिए चालू हो गई। ऐसे में अब नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कब है लास्ट डेट?
नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 7 मार्च 2025 निर्धारित है। शनिवार को वेबसाइट डाउन हो गई थी जिसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे। वेबसाइट पर विजिट करने वाले कैंडिडेट्स को स्क्रीन पर लिखा नजर आता था, “यह साइट रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। दोपहर 12 बजे के बाद उपलब्ध होगी।”
इस बार इन बदलाव के साथ आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा
बता दें कि इस बार NEET UG 2025 के सेक्शन B में वैकल्पिक प्रश्न बंद कर दिए हैं। 2025 में NEET UG देने वाले उम्मीदवारों को कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं मिलेगा और कोविड के दौरान अतिरिक्त समय शुरू किया गया था और परीक्षा अब कोविड से पहले के प्रारूप में वापस आ जाएगी।
वैकल्पिक खंड को कोविड महामारी के दौरान उत्पन्न चुनौतियों को समायोजित करने के लिए एक अस्थायी उपाय के रूप में पेश किया गया था और यह 2024 तक प्रचलन में है। NEET UG 2025 के पेपर में अब 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे – भौतिकी और रसायन विज्ञान में 45-45 प्रश्न और जीव विज्ञान में 90 प्रश्न।
फॉर्म भरते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
नीट यूजी 2025 का आवेदन फॉर्म भरते वक्त कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें अपनी प्राथमिकता के क्रम में परीक्षा केंद्र के लिए तीन शहरों का चयन करना होगा। केंद्र शहरों का विकल्प केवल स्थायी पते के राज्य या वर्तमान पते के राज्य तक ही सीमित होगा। सुविधा के लिए, उम्मीदवार अपने निवास के राज्य में अपने शहर या पड़ोसी शहरों का चयन कर सकते हैं और अन्य राज्यों के दूर के शहरों के लिए नहीं।