नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। 4 मई को देशभर में आयोजित हुई इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए अब जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह आंसर की आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कब जारी हो सकती है आंसर की ?

एनटीए ने अभी प्रोविजनल आंसर की जारी करने की कोई संभावित तारीख या फिर आधिकारिक तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो आंसर की परीक्षा के 20 से 25 दिन बाद जारी कर दी जाएगी। पिछले साल 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी और आंसर की 29 मई को आई थी। 2023 में 7 मई को परीक्षा थी और आंसर की 4 जून को जारी हुई थी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 12वीं पास युवा जल्द करें आवेदन

ऑब्जेक्शन विंडो हो जाएगी ओपन

नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही एनटीए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा। उस आंसर की के आधार पर अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न शुल्क लगेगा जिसका भुगतान करके आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अगर आपकी आपत्ति सही पाई गई तो उस आंसर की में फिर बदलाव किया जाएगा और फाइनल आंसर की में उस प्रश्न को हटा दिया जाएगा। उसके फिर नंबर उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।

23 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स उपस्थित हुए हैं। पिछले साल परीक्षा में उपस्थित कैंडिडेट्स की संख्या 24 लाख थी। इस साल नीट यूजी परीक्षा देशभर में निर्धारित सेंटर्स पर सिर्फ एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का था।