अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर संभावना जताई जा रही है कि कुछ बड़े बदलाव एग्जाम पैटर्न में किए जा सकते हैं। दरअसल, कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं नीट यूजी परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसका फैसला शिक्षा मंत्रालय की एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी करेगी। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह फैसला हो जाएगा। बता दें कि 2024 में यह परीक्षा OMR शीट पर ही हुई थी, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित कराया जा सकता है।

NTA के द्वारा लागू किया जाएगा यह फैसला

मंगलवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि NEET UG 2025 को लेकर एग्जाम पैटर्न में बदलाव होने की संभावना है। नीट की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी या कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट यानि सीबीटी मोड में, इसको लेकर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने इसी काम के लिए एक कमेटी का गठन किया है जो इसका फैसला करेगी। कमेटी के फैसले को NTA के द्वारा लागू किया जाएगा।

सरकार ने NTA के वर्कलोड को किया कम, 2025 से सिर्फ प्रवेश परीक्षा ही आयोजित करेगी यह एजेंसी

एनटीए में होगी अधिकारियों की नियुक्ति

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि एनटीए को लेकर एक हाई लेवल कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है जिसे पीएम के समक्ष पहुंचा दिया गया है। उस रिपोर्ट में 37000 से अधिक सुझाव आए हैं। कमिटी ने अगले साल होने वाली एनटीए की परीक्षाओं को लेकर 101 प्रस्ताव दिए हैं। उन प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और एग्जाम पैटर्न में उसी तरह से बदलाव की संभावना है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि एनटीए में नए अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इससे कैंडिडेट पब्लिक टेस्‍टिंग फोरम बनाए और उसका इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर भी खुद बनाए।

हर साल 1 लाख से अधिक सीटों के लिए होता है दाखिला

आपको बता दें कि देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए एनटीए हर साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन करता है। इसके तहत, एमबीएसएस कोर्स के लिए कुल 1,08,000 सीटें पर दाखिला दिया जाता है। इन उपलब्ध सीटों में से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में हैं और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों के लिए निर्धारित हैं।