NEET UG 2025 guidelines important documents admit card download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए रविवार (4 मई 2025) को देशभर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2025 का आयोजन करेगी। यह परीक्षा देश और दुनियाभर के कुल मिलाकर 566 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के लिए एनटीए ने 30 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किए थे। जिन कैंडिडेट्स ने अब तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने जारी किए निर्देश
नीट यूजी परीक्षा के लिए हर साल की तरह इस साल भी एनटीए ने कुछ अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सबसे अहम और जरूरी जिस निर्देश का ध्यान रखना है वह यह है कि एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना है। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर लेकर जाने हैं और ड्रेस कोड का भी ध्यान रखना है।
एग्जाम सेंटर पर इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर लेकर जाएं।
एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाने वाला सबसे अहम दस्तावेज है एडमिट कार्ड जिसका प्रिंट आउट आपके पास होना चाहिए। एडमिट कार्ड पर आपकी पासपोर्ट साइट फोटो लगी होनी चाहिए।
एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लेकर जरूर जाएं। ये फोटोग्राफ वहीं होनी चाहिए जो आवेदन फॉर्म पर लगाई थी।
इसके अलावा एक वैलिड आईडी प्रूफ की फोटोग्राफ साथ में जरूर लेकर जाएं। इसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड भी शामिल है।
-PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)- बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (PwBD) श्रेणी के तहत छूट का दावा करने वाले उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
NTA के नियमों के अनुसार, इन दस्तावेजों, विशेष रूप से एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नीट यूजी 2025: इस ड्रेस कोड को करें फॉलो
नीट यूजी परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स ड्रेस कोड का भी पालन जरूर करें। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह लाइट कलर के कपड़े पहनें। यह कपड़े आधी बाजू के होने चाहिए। हैवी और फुल स्लीव के कपड़े सेंटर पर पहनकर जाना वर्जित है।
इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर जूते पहनकर ना जाएं। उम्मीदवारों को सलाह दी जातीहै कि वह स्लिपर लो हील की सैंडल पहनें।
साथ ही उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर पारंपरिक या धार्मिक पोशाक ना पहनें। महिला उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ब्रोच, फूल, बैज या जींस न पहनें। झुमके, नाक की अंगूठी, पेंडेंट और अन्य सजावटी सामान जैसे आभूषणों से बचना चाहिए। इसके अलावा घड़ी, कंगन और किसी भी धातु की वस्तु पहनकर जाने की अनुमति नहीं है।