पिछले साल परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर देश में खूब बवाल हुआ था। नीट यूजी और यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं को स्थगित और रद्द किया गया था। इस साल ऐसी परिस्थितियां ना बनें इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और शिक्षा मंत्रालय ने कमर कस ली है। दरअसल, नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 मई को देशभर के 522 शहरों में होना है और इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम में सिक्योरिटी टाइट रखने के निर्देश जारी किए हैं।
इन बैठकों में इन मुद्दों पर हो रही बात
शिक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के डीएम और एसपी के साथ बैठकों का दौर शुरू किया है। यह बैठक नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर की जा रही हैं। इन बैठकों में नीट यूजी परीक्षा से संबंधित कई मुद्दों पर बात की जा रही है। इसमें संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए कोचिंग सेंटर, डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी करना शामिल है। प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट जैसी गोपनीय सामग्री को पूरी पुलिस सुरक्षा के तहत ले जाना शामिल है। NTA द्वारा निर्दिष्ट सुरक्षा के अलावा जिला पुलिस द्वारा बहुस्तरीय तलाशी ली जाएगी।
इस साल कई बदलाव के साथ आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा
बता दें कि पिछले साल परीक्षा में गड़बड़ी के बाद ही इस साल एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा में कई अहम बदलाव किए हैं। इस साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल एक शिफ्ट में किया जाएगा। साथ ही इससे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया बाहर हो जाएगी। इस साल नीट यूजी परीक्षा सिर्फ पेन पेपर मोड में आयोजित होगी। पिछले साल यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित हुई थी।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
नीट यूजी परीक्षा 2025 में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। कुल 180 प्रश्न होंगे।
इसमें से 45 प्रश्न फिजिक्स, 25 सवाल केमिस्ट्री एवं 90 प्रश्न बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से पूछे जायेंगे।
पेपर हल करने के लिए छात्रों को 180 मिनट यानी कि 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। यह प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे। हर एक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।