नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का परिणाम घोषित होने के बाद अब उम्मीदवारों को राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। बता दें कि एमसीसी ने 12 अगस्त को नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के परिणाम घोषित किए थे। इस रिजल्ट में करीब 12 दिन की देरी हुई थी। उस हिसाब से अब राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन भी लेट शुरू होगा।

कब शुरू हो सकती है राउंड 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?

एमसीसी ने उम्मीदवारों के अनुरोध पर, MCC ने परिणाम घोषणा और चॉइस-लॉकिंग सुविधा को कई बार आगे बढ़ाया था, जिसके बाद यह देरी हुई। राउंड 1 परिणाम में देरी की वजह से पंजीकरण और परिणाम की घोषणा दोनों को टाल दिया गया है। पहले राउंड का रिज़ल्ट 12 अगस्त को आने के बाद रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई, जो छह दिन चलेगी। इसके बाद दो दिन संस्थानों द्वारा रिपोर्ट किए गए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन होगा। इस हिसाब से राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है। छात्र mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां देखें संभावित तारीख और कटऑफ

राउंड 2 रजिस्ट्रेशन के लिए कौन है पात्र?

बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन के लिए वह कैंडिडेट पात्र होंगे जिन्हें पहले राउंड में सीट अलॉट नहीं हुई या फिर वेरिफिकेशन में उनकी सीट कैंसिल हो गई। अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार भी राउंड 2 के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा सीट अलॉट होने के बाद जॉइन नहीं करने वाले कैंडिडेट भी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तय समयसीमा में सीट सरेंडर करने वाले कैंडिडेट भी दोबारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि ऐसे उम्मदवारों को दोबारा शुल्क भरना होगा।

काउंसलिंग राउंड के चरण

सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्रक्रिया के दौरान फीस जमा होगी।

इसके बाद चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के दौरान पसंदीदा कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा।

रैंक, पसंद और आरक्षण नियमों के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी।

एमसीसी की वेबसाइट सूची जारी होगी। इसके बाद अलॉटमेंट लेटर, सभी मूल दस्तावेज़ व फीस के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

राउंड 2 में जॉइन करने के बाद भी अगले राउंड में अपग्रेड की सुविधा।