नीट यूजी 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार (7 मार्च 2025) को समाप्त हो जाएगी। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद एनटीए कैंडिडेट्स को फॉर्म में करेक्शन का भी मौका देगा। एनटीए ने बुधवार को इससे जुड़ा एक अहम नोटिस जारी किया जिसमें करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख के बारे में बताया गया।

कब से खुलेगी करेक्शन विंडो?

एनटीए के इस नोटिस के मुताबिक, नीट यूजी 2025 की करेक्शन विंडो 9 मार्च 2025 को ओपन होगी और 11 मार्च तक खुली रहेगी। इस दौरान नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी।

CUET PG 2025 City Slip: सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, जानें एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट

क्या-क्या कर सकते हैं एडिट ?

नीट यूजी करेक्शन विंडो ओपन हो जाने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में माता-पिता का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल, कैटेगिरी, राज्य पात्रता, सब कैटेगिरी और PWD, साइन, एग्जाम सिटी सेलेक्शन और पेपर देने का भाषा माध्यम बदला जा सकता है।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। पेपर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। 1 मई को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस बार नीट यूजी परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित होगी। कोविड महामारी से पहले जैसे इस परीक्षा का पैटर्न था उसी तरह पेपर आयोजित किया जाएगा। इस बार एग्जाम पैटर्न में सेक्शन बी नहीं होगा।