नीट यूजी परीक्षा 2025 की आंसर की का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। एनटीए जल्द ही आंसर की जारी करेगा। इस साल 4 मई को देशभर में आयोजित हुई परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in चेक करते रहें। उत्तर पुस्तिका इसी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होते ही ऑब्जेक्शन विंडो ओपन होगी। अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह तय समयसीमा तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
कब जारी हो सकती है आंसर की?
नीट यूजी 2025 आंसर की जारी होने की आधिकारिक तारीख को लेकर कोई जानकारी तो नहीं है, लेकिन संभावना है कि उत्तर पुस्तिका जून के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होगी। यहां जाकर कैंडिडेट उसे देख व डाउनलोड कर पाएंगे। आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर पाएंगे और संभावित रिजल्ट का अनुमान लगा पाएंगे।
पिछले साल का ट्रेंड क्या कहता है?
पिछले साल यानी 2024 में NEET UG परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर की 29 मई 2024 को जारी हुई थी। हालांकि और पीछे जाएं तो NEET UG 2023 में परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी परीक्षा के ठीक 28 दिन बाद 4 जून, 2023 को प्रकाशित की गई थी।
पिछले साल के मुकाबले इस साल कम कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए लगभग 22.7 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जो पिछले साल 24 लाख से कम है। परीक्षा में उपस्थित रहे कैंडिडेट्स का कहना था कि इस बार का पेपर पिछले साल के मुकाबले काफी मुश्किल ता। इस साल का पेपर काफी टाइम टेकिंग था। इस साल नीट यूजी परीक्षा कोविड से पहले वाले पैटर्न पर आयोजित हुई थी। एक्सपर्ट का दावा है कि इस वर्ष कठिनाई स्तर संभवतः बहुत अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या को प्रभावित करेगा।