नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख जारी कर दी थी। एनटीए की ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, नीट यूजी 2025 के एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
सिटी स्लिप का इंतजार हुआ खत्म
बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को उस शहर की जानकारी मिलेगी जहां उनका सेंटर पड़ेगा। बता दें कि किसी भी परीक्षा के एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप में अंतर होता है। एग्जाम सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को परीक्षा शहर के साथ-साथ उम्मीदवारों की व्यक्तिगत जानकारी भी होती है। हालांकि इसके अलावा उस एग्जाम सिटी स्लिप में कोई अन्य जानकारी नहीं मिलती। वहीं एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा परीक्षा दिशानिर्देश, परीक्षा का दिन, समय और स्थान दिया गया होता है।
कैसे डाउनलोड करें नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप
नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Download NEET UG 2025 City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
इसके बाद नीट सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
23 लाख बच्चे देंगे नीट यूजी की परीक्षा
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित होगी। 1 मई को एडमिट कार्ड जारी होगा। इस परीक्षा में करीब 23 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह 1 मई के बाद जितना जल्दी हो सके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसमें दी गई हर जानकारी को अच्छे से वेरिफाई करें।