नीट यूजी 2025 के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 4 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह प्रवेश पत्र (जारी होने के बाद) ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए ने 23 अप्रैल को नीट यूजी की सिटी स्लिप जारी की थी। एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवार सिटी स्लिप के जरिए अपने शहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जहां उनका सेंटर होगा। नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर वहीं मिलेगा जिस शहर की जानकारी सिटी स्लिप में थी।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

नीट यूजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख 1 मई है। पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो पता चलता है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया गया था। पिछले साल भी नीट यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित हुई थी, जिसका एडमिट कार्ड 1 मई को जारी हुआ था। इस बार भी माना जा रहा है कि प्रवेश पत्र 1 मई को जारी हो जाएंगे।

JKBOSE Result 2025 LIVE: जम्मू कश्मीर बोर्ड रिजल्ट होने वाला है जारी, यहां है Direct Link के साथ ताजा जानकारी

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन या फिर Candidate Activity सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें।

एडमिट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद कैंडिडेट उस पर एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर चिपका लें। उपस्थिति पत्रक पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा। इसके अलावा एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर सेंटर पर जाना होगा।

अगर कोई PWD सर्टिफिकेट है तो उसे भी सेंटर पर जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड साइज (4”X6”) रंगीन फोटो चिपकाना होगा और केंद्र पर निरीक्षक को सौंपना होगा।