NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Highlights: सुप्रीम कोर्ट आज यानी 8 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी (NEET UG EXAM) से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की बेंच करेगी। सुप्रीम कोर्ट NEET UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के बीच एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

हाल ही में, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि, परीक्षा को रद्द करना “प्रतिकूल” होगा और बड़े पैमाने पर गोपनीयता के उल्लंघन के किसी भी सबूत के अभाव में लाखों ईमानदार उम्मीदवारों को “गंभीर रूप से खतरे में डाल देगा”। नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को भारत के सैकड़ों केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसके नतीजे तय समय से दस दिन पहले 4 जून को घोषित किए गए थे। एनटीए ने दर्जनों छात्रों को परीक्षा में पूरे अंक दिए, जिसमें इस साल मेडिकल परीक्षा में 67 टॉपर शामिल हैं।

नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में छात्रों और छात्र संगठनों की तरफ से हो रहे विरोध प्रदर्शन में इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा आयोजित करने की मांग उठाई गई है। इसके अलावा छात्रों ने एनटीए द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अंक प्रणाली में अनियमितता का आरोप भी लगाया है। केंद्र और एनटीए ने 13 जून को अदालत को बताया कि उन्होंने 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को रद्द करते हुए 1563 छात्रों के लिए दोबारा पेपर आयोजित किया था। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए सुप्रीम कोर्ट में हो रही नीट यूजी एग्जाम मामले की सुनवाई की हर छोटी-बड़ी जानकारी।

Live Updates
20:05 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट मामले को लेकर किस हद तक विवाद

एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पांच मई को आयोजित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक से लेकर अभ्यर्थी की जगह किसी अन्य के परीक्षा देने तक बड़े पैमाने पर कथित अनियमितताओं को लेकर मीडिया में बहस और छात्रों और राजनीतिक दलों के विरोध के केंद्र में रहे हैं। देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है। पेपर लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के बीच तकरार हुई।

19:01 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट यूजी पेपर होगा रद्द

एक याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने दलीलें शुरू करते हुए कहा कि वे पेपर लीक, ओएमआर शीट में हेरफेर, अभ्यर्थी की जगह किसी अन्य के परीक्षा देने और धोखाधड़ी जैसे आधारों पर परीक्षा रद्द करने का अनुरोध कर रहे हैं। केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने हाल में न्यायालय में कहा था कि गोपनीयता भंग होने के किसी साक्ष्य के बिना इस परीक्षा को रद्द करने का बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर ‘‘गंभीर असर’’ पड़ सकता है।

17:52 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट-यूजी 2024 से संबंधित 30 से अधिक याचिकाओं पर हुई सुनवाई

कोर्ट ने विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 से संबंधित 30 से अधिक याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई शुरू की। इनमें पांच मई को हुई परीक्षा में अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली और परीक्षा नए सिरे से आयोजित करने का निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

17:26 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट पेपर लीक पर CJI ने कहा, “एक बात स्पष्ट है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है

पीठ ने आगे कहा, “एक बात स्पष्ट है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है।” पीठ ने कहा, “यदि परीक्षा की शुचिता नष्ट हो जाती है, तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। यदि हम दोषियों की पहचान करने में असमर्थ हैं, तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा।” साथ ही पीठ ने कहा कि यदि लीक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया है, तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। पीठ ने कहा, “जो हुआ, हमें उसे नकारना नहीं चाहिए।” साथ ही पीठ ने यह भी कहा, “यह मान लें कि सरकार परीक्षा रद्द नहीं करेगी, तो वह प्रश्नपत्र लीक के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्या करेगी?”

17:00 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट-यूजी परीक्षा की शुचिता अगर ‘नष्ट’ हो गई है तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा

नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यदि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की शुचिता ‘नष्ट’ हो गई है और यदि इसके लीक प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित किया गया है तो दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देना होगा। प्रमुख जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने यह भी कहा कि यदि प्रश्नपत्र लीक टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हो रहा है, तो यह “जंगल में आग की तरह फैलेगा।’’

16:43 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पेपर टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से लीक होता है जंगल में आग की तरह फैसला है

नीट पेपर लीक पर उच्चतम न्यायालय ने कहा, अगर प्रश्नपत्र टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से लीक होता है, तो यह जंगल की आग की तरह फैलता है।

16:38 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कितने गलत परिणाम रोके गए हैं

नीट-यूजी 2024 पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कितने गलत कृत्य करने वालों के परिणाम रोके गए हैं, ऐसे लाभार्थियों का भौगोलिक वितरण जानना चाहते हैं।

16:35 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट यूजी पर CJI का कड़ा रूख, पेपर लीक तो हुआ है,

NEET UG 2024 Supreme Court Live Hearing: नीट यूजी पर CJI का कड़ा रूख, पेपर लीक तो हुआ है, रद्द हो सकती है परीक्षा, देखें नीचे दी गई लिंक

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing: नीट यूजी पर CJI का कड़ा रूख, पेपर लीक तो हुआ है, रद्द हो सकती है परीक्षा, 11 जुलाई पर सबकी निगाहें

16:21 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट यूजी पर 11 जुलाई को होगी सुनवाई

सीजेआई ने कहा है कि नीट यूजी मामले पर अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। कोर्ट ने मामले को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं।

16:16 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट पेपर लीक पर सीजेआई ने कहा, एनटीए, संघ और सीबीआई के हलफनामे को बुधवार शाम 5 बजे रिकॉर्ड पर रखा जाएगा

नीट पेपर लीक पर सीजेआई ने कहा, एनटीए, केंद्र और सीबीआई को बुधवार शाम 5 बजे तक हलफनामा दाखिल करना होगा। सीजेआई ने कहा, ‘एनटीए, संघ और सीबीआई के हलफनामे को बुधवार शाम 5 बजे रिकॉर्ड पर रखा जाएगा और याचिकाकर्ताओं के वकील को भी सौंपा जाएगा।

16:14 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट-यूजी 2024 पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सरकार परीक्षा रद्द नहीं करेगी, वह प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्या करेगी

नीट-यूजी 2024 पर उच्चतम न्यायालय ने कहा, यह मानते हुए कि सरकार परीक्षा रद्द नहीं करेगी, वह प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्या करेगी।

16:13 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: पेपर लीक पर कोर्ट ने कहा, जो हुआ है उसे नकारा नहीं जा सकता है

नीट यूजी 2024 पेपर लीक पर पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो हुआ उसे हमें नकारना नहीं चाहिए।

16:10 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: CJI ने सीबीआई से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: CJI ने सीबीआई से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

‘…हमारा यह भी विचार है कि चूंकि जांच सीबीआई को सौंपी गई है, इसलिए जांच अधिकारी (आईओ) द्वारा एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जानी चाहिए, जिसमें अब तक की जांच की स्थिति और सामने आई सामग्री का उल्लेख हो…’ ‘।

16:06 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट यूजी पर CJI ने NTA से कुछ स्पष्टीकरण मांगे

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: CJI ने NTA से कुछ स्पष्टीकरण मांगे

सीजेआई द्वारा एनटीए को आज तक उपलब्ध जानकारी के आधार पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है:

(1)प्रश्नपत्र कब लीक हुआ

(2) जिस तरीके से पेपर लीक/प्रसारित किये गये

(3) लीक और परीक्षा के वास्तविक संचालन के बीच की समय अवधि

15:55 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: जो हुआ उसे हमें नकारना नहीं चाहिए

नीट यूजी 2024 पेपर लीक पर पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो हुआ उसे हमें नकारना नहीं चाहिए।

15:51 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: कोर्ट ने कहा, परीक्षा की शुचिता नष्ट हो जाए तो पुनः परीक्षा का आदेश देना पड़ता है

उच्चतम न्यायालय ने ‘नीट-यूजी 2004’ मामले पर कहा, अगर परीक्षा की शुचिता नष्ट हो जाए तो पुनः परीक्षा का आदेश देना पड़ता है।

15:48 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर हम दोषियों की पहचान करने में असमर्थ हैं तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा:

सुप्रीम कोर्ट ने ‘नीट-यूजी 2024’ मामले में कहा।अगर हम दोषियों की पहचान करने में असमर्थ हैं तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा।

15:45 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट यूजी पर कोर्ट ने कहा, अगर पेपल लीक सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया है तो दोबारा पेपर का आदेश देना होगा

नीट यूजी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर पेपर लीक सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया गया है तो दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देना होगा।

15:42 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ध्यान देने वाली बातें हैं, 67 उम्मीदवार 720 में से 720 अंक प्राप्त कर रहे हैं

नीट यूजी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कुछ ध्यान देने वाली बातें हैं, 67 उम्मीदवार 720 में से 720 अंक प्राप्त कर रहे हैं जबकि पिछले वर्षों में यह अनुपात बहुत कम था।

15:39 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: CJI ने दोबारा परीक्षा को लेकर कही ये बात

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: CJI ने दोबारा परीक्षा को लेकर कही ये बात

‘क्या यह एनटीए का मामला है कि कोई लीक नहीं हुआ था? इस तथ्य पर विवाद नहीं किया जा सकता। आप केवल इसलिए पूरी परीक्षा रद्द नहीं कर देते क्योंकि 2 छात्र कदाचार में लिप्त थे। सीजेआई ने कहा, 23 लाख छात्रों को तैयारी, यात्रा और प्रवेश कार्यक्रम में बदलाव के साथ दोबारा परीक्षा देने के लिए कहना…’

15:25 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: CJI ने एक विशेषज्ञ समिति बनाने का विचार रखा

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: CJI ने एक विशेषज्ञ समिति बनाने का विचार रखा

एनईईटी यूजी के खतरे के संकेतों की पहचान करने और परीक्षा परिणाम के डेटा विश्लेषण पर सीजेआई ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि यह हमें करना चाहिए… या किसी विशेषज्ञ समिति को करना चाहिए।’

15:21 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: क्या दोबारा हो सकती है दोबारा परीक्षा?

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: क्या दोबारा हो सकती है दोबारा परीक्षा? सीजेआई ने क्या कहा?

‘अगर पेपर लीक और परीक्षा के दिन के बीच समय सीमा कम है तो NEET UG के लिए दोबारा परीक्षा नहीं हो सकती है। सीजेआई ने कहा, ‘हालांकि, अगर पेपर लीक और परीक्षा के बीच समय का अंतर अधिक है तो यह समझ में आ सकता है।’

15:19 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: CJI ने कहा, ‘हमें रेड फ्लैग की पहचान करने की जरूरत है।’

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: CJI ने कहा, ‘हमें लाल झंडों की पहचान करने की जरूरत है।’ CJI ने इस बार NEET UG 2024 के आयोजन में लाल झंडों की पहचान करने के लिए डेटा विश्लेषण का प्रस्ताव दिया है, जिनमें से कुछ हैं:

– उन 67 टॉपर्स में से सभी धोखेबाज नहीं हैं, उनमें से कुछ असाधारण रूप से स्मार्ट हो सकते हैं। लेकिन हमें संख्या में अचानक उछाल देखना चाहिए.

– केंद्रों में बदलाव संभव: छात्र अचानक एक्जाम सिटी कैसे बदल सकते हैं

– यदि किसी छात्र ने एक विषय में असाधारण रूप से अच्छा अंक प्राप्त किया है

15:13 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी को लेकर दर्ज हैं ये याचिकाएं

नीट-यूजी: उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका में परीक्षा रद्द करने, एनटीए को दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देने, अनियमितताओं के संबंध में न्यायालय की निगरानी में जांच किए जाने का अनुरोध किया गया।

15:06 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट-यूजी मामले पर शुरू हुई सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने पांच मई को हुई नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की।

14:16 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: दोबारा परीक्षा के खिलाफ है एनटीए, हलफनामा दाखिल

नीट यूजी 2024 सुनवाई लाइव अपडेट: एनटीए ने अपने अलग हलफनामे में कहा कि परीक्षा बिना किसी “सामूहिक कदाचार” के निष्पक्ष रूप से आयोजित की गई थी और ये दावे “पूरी तरह से निराधार, भ्रामक और किसी भी आधार का अभाव है।” एनटीए ने आगे कहा, “उपरोक्त कारक के आधार पर पूरी परीक्षा को रद्द करना व्यापक सार्वजनिक हित, खासकर योग्य उम्मीदवारों के करियर की संभावनाओं के लिए बेहद प्रतिकूल और काफी हानिकारक होगा।”

14:09 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: मेघालय के नीट अभ्यर्थियों की याचिका में परीक्षा में देरी के लिए ‘नो ग्रेस मार्क, नो एक्सट्रा टाइम’

मेघालय के नीट अभ्यर्थियों की याचिका में परीक्षा में देरी के लिए ‘नो ग्रेस मार्क, नो एक्सट्रा टाइम’ ?

लाइव लॉ के अनुसार, मेघालय के कई एनईईटी यूजी उम्मीदवारों को 40 मिनट तक पेपर नहीं दिया गया और वे अभी भी 1563 छात्रों की सूची में नहीं थे, जिन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होना था।

13:32 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: नीट को लेकर लंच के बाद क्या होगा?

NEET 2024 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई लाइव: लंच के बाद क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट की पीठ दोपहर के भोजन के बाद आ जाएगी। इसके बाद वे याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखेंगे और फिर व्यक्तिगत शिकायतों पर विचार करेंगे।

13:19 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: भोजन के बाद शुरू होगी नीट मामले पर सुनवाई

NEET के लिए SC में सुनवाई दोपहर के भोजन के बाद शुरू होगी। लाखों छात्रों को सुप्रीम कोर्ट के फैसला का इंतजार है। अधिक जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ।

12:43 (IST) 8 Jul 2024
NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: क्या सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है?

NEET UG 2024 लाइव अपडेट: सुप्रीम कोर्ट की बैठक हो चुकी है, लेकिन NEET UG मामले पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। एनईईटी यूजी याचिकाएं आइटम 31 के रूप में सूचीबद्ध हैं।