डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए देश के टॉप कॉलेजों में MBBS में दाखिला लेने का ख्वाब देखने वाले छात्रों के पास NEET UG 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। दरअसल, नीट परीक्षा पास करने के बाद ही छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला मिल पाता है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा कराया जाता है। एनटीए ने हाल ही में इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को दो दिन के लिए खोला था जिसकी आज लास्ट डेट है।

आज रात तक कर सकते हैं अप्लाई

नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज (10 अप्रैल 2024) को रात 10:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करने का समय एक घंटे एक्स्ट्रा मिलेगा। स्टूडेंट्स रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।

इस तरह करें लॉग इन

बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन 5 मई को दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन पूरे देश में होगा जबकि विदेश में 14 शहरों में यह परीक्षा आयोजित होगी। इस तरह रजिस्ट्रेशन से पहले लॉग इन के लिए अपनाएं यह तरीका-

उम्मीदवार पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन सबमिशन फॉर्म के लिए लॉगिन और पहचान का विकल्प चुन सकते हैं-
आधार कार्ड
डिजी लॉकर
एबीसी आईडी
पासपोर्ट
पैन कार्ड
फोटोयुक्त स्कूल या कोई अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र।

कैसे करें अप्लाई?

नीट यूजी के लिए आवेदन करने का विकल्प एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर मिलेगा। इस साइट पर पहला स्टेप अपना रजिस्ट्रेशन करने का है। उसके बाद आपको फॉर्म फिल करना होगा और आखिरी स्टेप फीम जमा करने का होगा। फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।