सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का शेड्यूल जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में परीक्षा शेड्यूल जनवरी 2018 के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2017 की नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 जनवरी 2017 से 1 मार्च 2017 तक चली थी। परीक्षा 7 मई 2017 को हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 का शेड्यूल भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। हालांकि आधिकारिक रूप से इस संबंध में अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। बहरहाल, जानते हैं नीट 2018 का टेंटेटिव शेड्यूल, योग्यता, सिलेबस और सभी महत्वपूर्ण बातें। परीक्षा हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, गुजराती, मराठी, ओड़िया, बंगाली, असमी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में होगी।
NEET शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 12वीं पास (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी/बायो-टेक्नोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में पास) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्हें क्वॉलिफाइंग एग्जाम में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी/बायो-टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट्स में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स स्कोर किए हों।
NEET परीक्षा पैटर्न: एक पेपर होगा जिसमें 180 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। सवाल फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) विषयों से होंगे। परीक्षा लिखने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
CSBC, Bihar Police Constable Results 2017: रिजल्ट जल्द, फरवरी में हो सकता हैं फिजिकल टेस्ट!
आधार कार्ड
रजिस्ट्रेशन/आवेदन करने के लिए बीते साल सीबीएसई ने आधार कार्ड अनिवार्य घोषित कर दिया था। हालांकि जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय में यह अनिवार्य नहीं होगा। वहीं एनआरआई के लिए पासपोर्ट नंबर अनिवार्य होगा।
आयु सीमा
एक उम्मीदवार सिर्फ तीन बार ही यह पेपर अटेम्प्ट कर सकता है। सीबीएसई ने अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की थी। इस पर छात्रों के विरोध और याचिकाएं दायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आयु सीमा के खिलाफ फैसले दिया था। हालांकि इस संबंध में 2018 को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं हुआ है।
सीट्स
-ऑल इंडिया कोटा सीट
-राज्य सरकार कोटा सीट
-स्टेट/मैनेजमेंट/एनआरआई कोटा सीट (प्राइवेट मेडिकल/डेंटल कॉलेज या किसी भी प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी सेंट्रल पूल कोटा सीट)
