NEET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार (5 जून) को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है। नलिन का कहना है कि वह रोजाना 8 घंटे पढाई करता था और पहली रैंक हासिल कर काफी खुश है। नलिन ने इसके लिए अपने शिक्षकों का भी धन्यवाद किया है। फीमेल कैटिगरी में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी टॉपर हैं। वहीं, मेरिट लिस्ट लिस्ट में वह 7वें नंबर पर हैं। माधुरी को 695 मार्क्स मिले हैं। NEET का रिजल्ट ntaneet.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

राजस्थान के बच्चों ने मारी बाजी: टॉप परफॉर्मेर की बात करें तो राजस्थान के बच्चों ने बाजी मारी है। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 7,97,042 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, इनमें सामान्य वर्ग के कुल 7,04,335 कैंडिडेट्स हैं। बता दें कि परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 50 पर्सेंटाइल लाना अनिवार्य है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के आवेदक के लिए 40 पर्सेंटाइल मानक है।

National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटिगरी में यूपी की सभ्यता टॉपर: NEET 2019 में यूपी का नाम भी दर्ज है। फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटिगरी में यूपी की सभ्यता ने टॉप किया है। उन्हें 610 मार्क्स और 99.5834146 पर्सेंटाइल मिले हैं। उनकी इंडिया ओवरऑल रैंक 55739 है। वहीं, इसी कैटिगरी में राजस्थान के भेराराम ने सेकंड रैंक हासिल की है। उन्हें 604 मार्क्स और 99.5029612 पर्सेंटाइल मिले हैं।

एक लाख छात्र नहीं दे पाए परीक्षा: बता दें कि नीट की परीक्षा के लिए 15,19,375 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 14,10,755 आवेदक ही परीक्षा में शामिल हुए थे। यानी कि करीब एक लाख छात्र एग्जाम नहीं दे पाए थे। 14.10 लाख कैंडिडेट्स में से 7.97 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा क्लियर की है, जो मेडिकल-डेंटल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट</strong>

स्टेप-1 : सबसे पहले mhtcet2019.mahaonline.gov.in या info.mahacet.org पर जाएं।
स्टेप-2 : MHT CET 2019 Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 : स्क्रीन पर मौजूद बॉक्स में अपनी डिटेल्स भरें।
स्टेप-4 : आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।