NEET PG Result 2024 out, Know how to Download PDF: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की 11 अगस्त को आयोजित हुई नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीट पीजी परिणाम 23 अगस्त 2024, शुक्रवार को जारी कर दिया गया था। हालांकि रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 25 से 31 अगस्त के बीच मानी जा रही थी।

कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट?

नीट पीजी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में ‘Result of NEET-PG 2024 ‘ लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद एक और पीडीएफ खुलेगी। इसमें अपना रोल नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर के जरिए अपना पर्सेंटाइल चेक करें।

इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन

नीट पीजी का रिजल्ट चेक करने के बाद स्टूडेंट्स यह कर सकते हैं कि वह उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। भविष्य में इसकी जरूरत होगी। नीट पीजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्सेस के 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में दाखिला मिलेगा।

नीट पीजी रिजल्ट जारी करने के साथ ही NBEMS ने यह साफ किया है कि उम्मीदवारों द्वारा चिह्नित प्रतिक्रियाओं का कोई पुनर्मूल्यांकन, पुनर्जांच या पुनर्गणना नहीं की जाएगी।

टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया

अगर दो या उससे अधिक कैंडिडेट्स के बराबर अंक आते हैं तो उस स्थिति में अवरोही क्रम में निम्नलिखित टाईब्रेकर मानदंडों का उपयोग करके मेरिट में कैंडिडेट की स्थिति निर्धारित की जाएगी।

  1. प्रश्न पत्र में अधिक संख्या में सही उत्तर देने वाले उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा।
  2. प्रश्न पत्र में कम संख्या में नकारात्मक उत्तर देने वाले उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
  3. अधिक उम्र के उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा।
  4. सभी MBBS व्यावसायिक परीक्षाओं में उच्च कुल अंक (प्रतिशत में) प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा। भारतीय नागरिकों/ओसीआई के मामले में जिन्होंने भारत के बाहर से अपनी प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त की है, उनके एफएमजी परीक्षा अंक (प्रतिशत में) को सभी एमबीबीएस व्यावसायिक परीक्षाओं में कुल अंकों (प्रतिशत में) के बदले में माना जाएगा।